Surwala logo

Let's begin the Lyrical - Musical Journey with Surwala - submit your writings and drawings at [email protected] - 9 Lac+ hindi words added for searching hindi rhyming words


Filmi Songs Lyrics - Gulzar



मैंने तेरे लिए ही सात रंग

मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने, सपने सुरीले सपने
मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने, सपने सुरीले सपने
कुछ हंस के, कुछ गम के
तेरी आँखों के साये चुराये, रसीली  यादो ने
मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने, सपने सुरीले सपने

छोटी बात, छोटी छोटी बातो की है याद बड़ी
भूले नहीं बिती  हुई एक छोटी घड़ी
छोटी बात, छोटी छोटी बातो की है याद बड़ी
भूले नहीं बिती हुई एक छोटी घड़ी
जनम जन्म से आंखे बिच्छाई तेरे लिए इन राहों में 
मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने, सपने सुरीले सपने

भोले-भाले, भोले-भाले दिल को बहलाते  रहे
तनहाई में तेरे ख्यालो को सजाते रहे
भोले-भाले, भोले-भाले दिल को बहलाते  रहे
तनहाई में तेरे ख्यालो को सजाते रहे
कभी कभी को आवाज देकर मुझे जगाया ख्वाबो ने
मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने, सपने सुरीले सपने

 

 



Contact Us © Copyright 2022-2023